राष्ट्रीय हिंदू सेना एवं बजरंग दल और राष्ट्रीय बजरंग दल ने पकड़ा गौवंश से भरा आइसर ट्रक
छिन्दवाड़ा (शुभम सहारे) - छिन्दवाड़ा राष्ट्रीय हिंदू सेना छात्र परिषद अध्यक्ष विजय गौली ने बताया है कि बजरंगदल अमरवाडा़ प्रखंड संयोजक मनोज पाशा और पूर्व जिला गोरक्षा प्रमुख गोलू सराठे को संदिग्ध सूचना मिली थी कि नरसिंहपुर की ओर से एक गोवंश से भरा ट्रक आ रहा है जैसे ही ट्रक को अमरवाड़ा बायपास में देखा और रोका गया तो ट्रक नहीं रुका जिसका पीछा कर मनोज पाशा विजय गौली गोलू सराठे अभिनाष गौली ने लिंगा बायपास तक पीछा किया गया एवं रामाकोना पुलिस चौकी को सूचना दी गई एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से रोड जाम कर ट्रक को धर दबोचा संयुक्त कार्यवाही में एक आइसर ट्रक क्रमांक mh 40 , 4029 पकड़ा गया जिसमें क्रूरतापूर्वक ठूस - ठूसकर गौवंश भरे हुए थे जिन्हें महाराष्ट्र कत्लखाना कटने हेतु ले जाया जा रहा था । सभी गौवंश को गौशाला भिजवा दिया गया । इस दौरान बजरंग सेना नरसिंगपुर की टीम तहसील अध्यक्ष धर्मेंद साहू अमरवाड़ा प्रखंड संयोजक मनोज पाशा पूर्व गोरक्षा प्रमुख गोलू सराठे राष्ट्रीय हिंदू सेना छात्र परिषद जिला अध्यक्ष विजय गौली,राष्ट्रीय बजरंगदल प्रांत अध्यक्ष शिव उसरेठे राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र राजपूत जिला मीडिया प्रभारी आकाश ठाकुर अमरवाड़ा ब्लॉक गोरक्षा प्रमुख अविनास गौली आकाश वर्मा एंव पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा।