सेवा के प्रति निस्वार्थ पूजा सोलंकी बनी अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ उज्जैन जिला अध्यक्ष | Seva ke prati niswarth pooja solanki bani akhil bhartiy shri balai mahasangh ujjain jila adhyaksh

सेवा के प्रति निस्वार्थ पूजा सोलंकी बनी अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ उज्जैन जिला अध्यक्ष

सेवा के प्रति निस्वार्थ पूजा सोलंकी बनी अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ उज्जैन जिला अध्यक्ष

उज्जैन (रोशन पंकज) - ईश्वर ने हमें जीवन दूसरों के दुख दूर करने के लिए दिया है इंसान अपने जीवन में अपने अच्छे कर्मों से ही पूजा जाता है दूसरों की सेवा करना ही हिंदू धर्म का अर्थ है नेकी कर दरिया में डाल उसी प्रकार लगातार कई लोगों के दुख दूर करने में हमेशा नजर आती रही है जुझारू कर्मठ समाजसेवी पूजा सोलंकी इसी उपलक्ष मैं समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार एवं महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता मालवीय की अनुशंसा पर श्रीमती पूजा सोलंकी को समाज के प्रति जागरूक एवं निस्वार्थ सेवा करते पाए जाने पर उन्हें अखिल भारतीय श्री बलाई समाज संघ उज्जैन जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ताकि वे आगे भी समाज के प्रति इसी प्रकार कार्य करती रहें और समाज को उन्नति की और ले जाएं इस शुभ अवसर पर श्रीमती पूजा सोलंकी को चारों तरफ से बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्राप्त हो रही है  अपनी जीवन शैली में उन्होंने पत्रकारिता लाइन में भी बहुत बड़ा नाम कमाया है ज्यादातर लोग उन्हें उज्जैन में एक अच्छे पत्रकार कलमकार के नाम से भी जानते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post