रमण सोलंकी प्रदेष सचिव एवं यतेंद्र भाटी अभा क्षत्रिय महासभा एकता के जिलाध्यक्ष नियुक्त
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एकता राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. हीरासिंह भदौरिया, प्रदेषाध्यक्ष ठा. रविन्द्रसिंह गोड एवं प्रदेष प्रमुख महामंत्री उदयप्रतापसिंह कुषवाह की सहमति से एडवोकेट ठा. रमणसिंह सोलंकी को प्रदेष सचिव एवं ठा. यतेन्द्रसिंह भाटी को अलीराजपुर जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। क्षत्रिय महासभा ने आषा व्यक्त की है कि सोलंकी एवं भाटी यथाषक्ती क्षत्रिय समाज के संगठन और संवर्धन के प्रयासरत रहेगे, समाज को सर्वागीण उत्थान उन्नती एवं संगठनाात्मक एकता और अखण्डता को संज्ञान में रखते हुए मर्यादा और अनुषासन में रहते हुए महत्वपूर्ण योगदान करेगे। श्री सोलंकी और भाटी की नियुक्ति पर असाड़ा राजपूत समाज अध्यक्ष राजेष राठोर, गजेन्द्र राठोर, पर्वत राठौर, मानेन्द्र गेहलोत, अरविंद गेहलोत, अरूण गेहलोत, दषरथ चंदेल, राजेष चंदेल,, हेमंत सिसोदीया, रामचन्द्र वाघेला, विजय गेहलोत, अजय गेहलोत, पदम गेहलोत, अषोक गेहलोत, शैलेन्द्र सोलंकी, अषोक सोलंकी, योगेष सोलंकी, राजेष जे. वाघेला, राजेष आर. वाघेला, चितल पंवार, सचिन चैहान, राहूल परिहार, रिंकेष तंवर सहित असाड़ा राजपूत समाज ने बधाईयां देकर हर्ष व्यक्त किया है।