अखिल भारतीय चारण महासभा युवा जिला धार अध्यक्ष वा कार्यकर्ता द्वारा अनुभाग अधिकारी को ज्ञापन दिया
सरदारपुर/लाबरिया (दिनेश राठौर) - ज्ञापन में कहा गया कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के सोशल मीडिया ट्यूमर अकाउंट पर श्री राम मंदिर में आए हुए धंधे पर रावण के चारण की लूट पर निगाहें हैं हम पूछना चाहते हैं कि श्री राम मंदिर निर्माण में कौन चारण शामिल हैं नाम बताइए यह है कि चारण गढवी समाज श्री राम मंदिर के सहयोगी चारण का इतिहास वैदिक काल रामायण महाभारत से लेकर धर्म जागरण आजादी के आंदोलन तक गौरवमई रहा ऐसी गौरवशाली चारण जाति को सूर्य वालों ने रावण कर कर समाज की भावना को ठेस पहुंचाई थी अतः श्रीमान रणदीप सुरजेवाला चारण समाज से माफी मांगे अन्यथा इन के विरोध आंदोलन किया जाएगा इस अवसर पर उपस्थित अखिल भारतीय चारण गढवी के महासभा युवा जिला अध्यक्ष ओमकार भाई चारण लाखा भाई नारायण जी चारण ओंकार कालूराम चारण मोहन चारण एवं लाभु चारण उपस्थित थे।