पूर्व मंत्री पर हुए प्रकरण दर्ज का कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा पर दर्ज हुए प्रकरण के विरोध में शहर कांग्रेस के नेतृत्व में कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें एफ आई आर करने की मांग की गई।
कांग्रेस प्रवक्ता विवेक सोनी ने बताया कि नेमावर में हुए जघन्य हत्याकांड के परिजनों से मिलने जा रहे पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा द्वारा लोगों की परेशानी को देखते हुए पिछले 6 माह से बनकर तैयार हुए पुल जोकि उद्घाटन नहीं हो पाने का कारण बंद पड़ा था जिस कारण ग्रामीणों को 35 किलोमीटर ज्यादा लंबा रास्ता तय कर जाना पड़ रहा था इस नए पुल का उद्घाटन कर दिया था जिससे यहां आवागमन चालू हुआ और ग्रामीणों को सुविधा मिल गई भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दबाव में पुलिस द्वारा सज्जन सिंह वर्मा सहित आठ लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया था इसी के विरोध में शहर कांग्रेस के अध्यक्ष महेश सोनी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कमल पटेल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें तत्काल सज्जन सिंह वर्मा 6-7 अन्य लोगों पर हुई एफआईआर को रद्द करने की मांग की गई इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश भाटी युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरत शंकर जोशी सहित कई कांग्रेसी जन मौजूद थे।