छात्र नेताओं ने स्वामी विवेकानंद जी की मनाई पुण्यतिथि
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - ओजस्वी वक्ता एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत रहे स्वामी विवेकानंद जी के द्वारा देश हित एवं शिक्षा की अलग जगाने का कार्य संपूर्ण विश्व में किया गया था। जिन्होंने युवाओं को एक मूल मंत्र देते हुए कहा था उठो जागो, संघर्ष करो और तब तक हार मत मानो जब तक आप सफल ना हो जाए। इन्हीं मूल मंत्र को लेकर छात्र नेताओं के द्वारा रविवार को स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर पीजी कॉलेज में स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित कर उनके बताये मार्ग एवं आर्दशो पर चलने का संकल्प लिया।
इस दौरान युवा नेता विजय धामड़े ने युवाओं में एक नई ऊर्जा प्रज्वलित कर बताया कि युवा देश को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे है जिनके द्वारा संपूर्ण विश्व में शिक्षा की अलख जगाया। उनसे हम सभी युवाओं को प्रेरणा लेकर देश हित में कार्य कर देश व समाज को नई दिशा देने का संकल्प लेना होगा। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे, श्रेयांश जैन, छात्रनेता राहुल जेमी जमईवार, सिकेन्द्र बाजनघाटे, प्रज्जवल चौरसिया, सिद्धार्थ गौतम, अर्पित धुवारे, प्रखर मिश्रा, अंकित दुबे एवं समस्त युवा साथी मौजूद रहे।
0 Comments