मानव चिकित्सा शिविर सम्पन्न
धार - आज दिनांक 14 जुलाई 2021 को कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड धार द्वारा अंगीकृत ग्राम योजना अंतर्गत ग्राम डेहरी उपडी जिला धार में मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रायचंद मौर्य जी शाखा प्रबंधक , रणजीत सिंह राठौड़ वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक कृभको ,डॉ. अर्पित चतुर्वेदी, प्रेमशंकर शर्मा समिति प्रबंधक , कमलेश परिहार समाजसेवक एवं बड़ी संख्या में किसान बंधु उपस्थित थे , आर .एस राठौर सर के द्वारा कृभको की गतिविधियों , तरल जैव उर्वरक, सिटी कम्पोस्ट आदि की विस्तृत जानकारी देते हुए जैविक खेती करने की सलाह दी ,डॉ. चतुर्वेदी जी ने सभी लोगो को कोरोना से बचाव एवं प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की बात की , आर.एस राठौर द्वारा समिति में वृक्षारोपण भी किया गया ,कार्यक्रम का संचालन एवं आभार क्षेत्रीय प्रतिनिधि विनोद धाकड़ द्वारा किया गया ।