आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर पीडित परिवारो को 04-04 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत | Akashiy bijli girne se mrityu hone pr parivaro ko 4 4 lakh rupye ki arthik sahayata svikrit

आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर पीडित परिवारो को 04-04 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर पीडित परिवारो को 04-04 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लक्ष्मी गामड ने गत 13 जुलाई को ग्राम कोटबू निवासी कुमारी बबीता पिता मैथलिया उम्र 17 वर्ष की आकाषीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर पीडित परिवार के वैध वारिस को आरबीसी 6-4 के तहत 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। वहि श्रीमती गामड ने ग्राम कोटबू निवासी कुमारी बसंती पिता जोगडिया 19 वर्ष की आकाषीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर पीडित परिवार के वैध वारिस को आरबीसी 6-4 के तहत 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। उक्त सहायता राषि तत्काल पीडित परिवार को प्रदान करने के आदेष जारी किए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post