पीएचइडी विभाग एवं कार्ड संस्था के द्वारा सिंदुरिया मैं प्रशिक्षण दिया गया
सरदारपुर (कैलाश पटेल) - महिला एंव जल कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्ड सस्थां वाटर एड के द्वारा पांच महिलाओ को ग्राम पचांयत सिन्दुरिया मे जल गुणवक्ता का प्रशिक्षण नव पैरामीटर के आधार पर दिया गया जल की गुणवक्ता जल का सरंक्षण जल की उपयोगिता के बारे मे बताया गया ॥ एंव जल जीवन मिशन के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई ॥इस कार्यक्रम में शंकरलाल मारू ब्लॉकं समन्वयक बरमण्डल मोहित पलवार खुदपल्ला ,शंकर लाल मारू सरदारपुर कम्युनिटी मोबाईलायजर ,भारत सिह डामर सरपंच प्रतिनिधि ,जगदीश भाभर वोलीयन्टर ,गणेश दास वाटर मेन ,सुमित्रा वास्केल ,शारदा भाभर आशा कार्यकर्ता ,सौरमबाई, रेशमबाई ,आगनवाडी कार्यकर्ता चन्दा सोनारतीय आदि अपस्थित थे चंदा सोनारतिय का सराहनीय सहयोग रह।
Tags
dhar-nimad