महाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज कि बैंठक संपन्न
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - विगत 2 वर्ष बाद शहर के पंचवटी वार्ड न.48 में स्थित महाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज छिंदवाड़ा कि जिलास्तरीय बैंठक कृष्णराव निनावे की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैंठक में सर्वप्रथम उपस्थित पदाधिकारियों एंव समाजिक बंधुओ के द्वारा समाज के आराध्य संत नरहरि महाराज के छायाचित्र पर माल्यपर्ण पूजन किया गया.इसके बाद जिलेभर से आये पदाधिकारियों एंव स्वजतीय बंधुओ के द्वारा समाज के विकास एंव भवन निर्माण को लेकर अपने अहम विचार बैंठक में बिंदुवार रखे गये.ततपश्चात कोरोनाकाल में दिवंगत हुए मोहन सोनी,राकेश सोनी,देवीलाल सोनी,अजय सोनी,वासुदेव सोनी सहित अन्य लोगो के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रंद्धांजलि दी गई.इस दौरान बैंठक में जिलभर के स्वजतीय बंधू मौजूद रहे।
Tags
chhindwada