ब्राइट बिगिनिंग एकेंड़मी शाजापुर का शुभारंभ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
शाजापुर (मनोज हांडे) - आज दिनाक 12/07/21 को शहर मैं नए विघालय ब्राइट बिगिनिंग एकेंड़मी का शुभारंभ कार्यक्रम संपन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मैं डिप्टी कलेक्टर शाजापुर सुश्री प्रियंका वर्मा उपस्तिथि रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेन्द्र शिप्रे (जिला परिसमन्वय शाजापुर ) ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती भगवती सोलंकी (विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी शाजापुर)तथा श्री रजनीश महिवाल (वि.ख स्त्रोत समन्वयक शाजापुर) उपस्थित रहे।
मंचीय कार्यक्रम के पस्चात विधालय में अतिथियों द्वारा व्रक्षारोपड भी किया गया
तथा विधालय के खेलप्राग्ण,डिजिटल क्लास,तथा भवन का निरिक्षण किया गया ।
सुश्री वर्मा ने कहा एसे जिले एवं राज्य जहा शिक्षा का स्तर बहुत अच्छा है हमे उनसे प्रेरणा लेते हुए उस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।
स्वागत भाषण एकेंड़मी के संचालक श्री योगेश श्रीवास्तव ने दिया।
एवं कार्यक्रम संचालन तथा आभार श्रीमती आरती श्रीवास्तव ने किया।