पंच कुंडी हवन व यज्ञ का हुआ आयोजन | Panchkundi hawan va yagy ka hua ayojan

पंच कुंडी हवन व यज्ञ का हुआ आयोजन

पंच कुंडी हवन व यज्ञ का हुआ आयोजन

आगर मालवा (अंकित दुबे) - कला-नगर में सुख शांति व समृद्धि के लिए सतत चल रही अखंड ज्योत व रामायण पाठ के 25 वर्ष पूर्ण होने पर मानस प्रचार संघ द्वारा सोमवार को बावड़ी के मंदिर पर वार्षिक उत्सव मनाया गया इसके तहत पंच कुंडी हवन तथा 108 सुंदरकांड का आयोजन यज्ञ  हेमंत गोयल देवेंद्र शर्मा द्वारा किया गया श्याम को रामायण जी की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें भक्त झूम कर जुमे संगीतमय टीम का आयोजन राम दास बैरागी द्वारा किया गया शोभायात्रा में विनोद गुप्ता सुरेश गुप्ता रामेश्वर पालीवाल हरीश सोनी भेरू लाल सोनी रामरतन कुशवाहा श्यामसुंदर कुशवाह आदि लोग मौजूद रहे जानकारी वरिष्ठ पत्रकार मनोज जायसवाल द्वारा दी गई।

पंच कुंडी हवन व यज्ञ का हुआ आयोजन

Post a Comment

Previous Post Next Post