जनजाति विकास मंच द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन
मनावर (पवन प्रजापत) - धार जिले की तहसील मनावर में जनजाति विकास मंच द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम का ज्ञापन तहसीलदार सी एस धार्वे को सौंपा । ज्ञापन में बताया गया है कि :- 1. अल्ट्राट्रैक कंपनी में स्थानीय युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार दिया जाय । 2. अल्ट्राटेक कंपनी के द्वारा बायपास रोड का निर्माण किया जा रहा है । यह की कितनी जमीन अधिग्रहण में है उसकी जानकारी दें। उक्त जमीन का मुआवजा कंपनी या शासन द्वारा दिया जाय । 3. जीराबाद नहर का पानी अंतिम छोर कंपनी तक पहुंच रहा था ।तथा जो वर्तमान में नहीं पहुंच रहा है।नहर की मरम्मत की जावे । 4. चतुर्थ चरण ओमकारेश्वर नहर का पानी अंतिम छोर ग्राम धुलसर तक नियमित दिया जाए । 5. मनावर उमरबन रोड कार्य प्रगति पर है किंतु मनावर टोंकी तक का रोड अती शीध्र बनाया जाए । इस रोड पर आए दिन दुर्घटना होती है। किसानों की फसल भी नष्ट होती है । 6. बरखेड़ा मध्य सिंचाई परियोजना गंधवानी के एरिया में हनुमान मंदिर सहित अनेक दर्शनीय स्थान है।
इसको अन्यत्र स्थान पर स्थापित किया जावे तथा कुछ किसानों के मकान का सर्वे नहीं किया गया है। फिर से सर्वे किया जा कर मुआवजा दिया जाए । जनजाति विकास मंच मनावर जिला धार मध्य प्रदेश द्वारा अल्ट्राटेक कंपनी ने बाईपास रोड का निर्माण किया जा रहा है। उक्त जमीन का मुआवजा शासन ने नहर के लिए किसानों को कम रेट में दिया गया है । कंपनी रोड बना रही है कंपनी मुआवजा दे । नहर टूटने का भी डर बना रहता है। इसकी सुरक्षा की जावे। जनजाति विकास मंच के कैलाश डावर जिला प्रमुख, रमेश मण्डल खण्ड प्रमुख , दिलीप सिंघार जिला कार्यकारणी सदस्य , छोटू आलावा, रविन्द्र सोलंकी संतोष डोडवे, दिनेश ठाकुर, प्रेमसिंह मोरी, अर्जून कनेल, लोकेश मण्डलोई, संजय मुवेल, नाहरसिंह बुन्देला आदि उपस्थित थे ।
0 Comments