कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति
धार - नमामि नर्मदा संघ केंद्रीय कमेटी द्वारा सर्व सहमति से ग्राम तलवाड़ा के अशोक जाट पिता बद्री लाल जी जाट की नियुक्ति एन एन एस केंद्रीय वर्किंग कमेटी द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर की गई इस अवसर पर अशोक जाट के परिवार एवं मित्र गणों सहित ग्राम वासियों में अत्यंत उत्साह देखा गया उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अशोक जाट को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया एवं इस नवागत नियुक्ति पर बधाई पेश की।
Tags
dhar city