राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा | Rajyapal ke naam gyapan sopa

राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

धामनोद (मुकेश सोडानी) - मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के निर्देशानुसार धार जिला  कांग्रेस कमेटी, पिछड़ा वर्ग की ओर से  राज्यपाल  के नाम ज्ञापन  नयाब तहसीलदार को दिया गया।धार जिला काग्रेस  पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के द्वारा पिछड़ा वर्ग की ओर से ओबीसी आरक्षण जो , पूर्व में 14% से बढ़ाकर 27%  करने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन वर्तमान में सरकार के द्वारा पैरवी नहीं किए जाने के कारण हाई कोर्ट द्वारा 27% आरक्षण के अमल पर रोक लगा दी गई है। वर्तमान में मध्यप्रदेश में 52% ओबीसी की जनसंख्या होने के उपरांत भी 14% आरक्षण ओबीसी को मिल रहा है जो न्याय संगत नहीं है , शासन को निर्देश दे कि न्यायालय में पैरवी कर 27% आरक्षण बहाल कराएं।

साथ ही मध्य प्रदेश में महाजन आयोग की सभी अनुशंसा ओं को लागू किया जाए।

ज्ञापन नायब तहसीलदार विजय तलवारे   को दिया गया , जिसमें पिछड़ा वर्ग जिला कांग्रेस  अध्यक्ष विनोद डोंगले , किसान कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष संजय पवार , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल यादव,  विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश यादव , प्रतिपक्ष नेता प्रतिनिधि महेंद्र राठौड़ , पार्षद प्रतिनिधि सुनील गिरवाल,  हरीश चंद शिंदे,  शिव कांत , राधेश्याम  पाटीदार , विजय डोंगले , राधेश्याम यादव ,  प्रवीण यादव , रूपेश नायक , मुकेश पंवार ,भगवान कर्मा , वीरेन पवार ,महेश पाटीदार, महादेव पाटीदार, अंतिम यादव , ज्ञापन का वाचन संजय पावर  द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post