ग्राम एवं जनपद पंचायत में लटके ताले
संयुक्त कर्मचारी संघ के अह्वान पर हडताल का असर
हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में विभिन्न मांगों को लेकर जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों ने दो दिवस के सामुहिक अवकाश के साथ दिनांक 22 जुलाई से अनिश्चिचत कालीन कलम हड़ताल में जाने का निश्चिय किया।
विदित हो कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास संयुक्त मोर्चा द्वारा विगत दिवस पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी , सचिव एवं ग्राम पंचायत सचिव ने एक दिन का सामुहिक अवकाश लेते हुए विभिन्न मांगों को लेकर शासन के नाम ज्ञापन सौपतें हुए उनकी मांगो को पूरा न किये जाने की दशा में कलम बंद हडताल की चेतावनी दी थी लेकिन एक सप्ताह में शासन ने अधिकारी कर्मचारी की मांगों पर ध्यान नही दिया। अतः पुनः दो दिवस के सामुहिक अवकाश के साथ 22 जुलााई से अनिश्चित कालीन कलम बंद हडताल होने जा रही है जिससे त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था डगमगा गई है। जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायतों के अधिकारी कर्मचारी सामुहिक हडताल एवं अवकाश में जाने से सभी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाए ठप्प हो गई है एवं ग्रामीण जन परेशान होने लगे है।
जनपद पंचायत परिसर में आज संयुक्त मोर्च जिसमें सचिव संघ, ग्राम रोजगार संघ, अभियंता संघ, पंचायत समन्वयक अधिकारी संघ, आवास योजना संघ, स्वच्छ भारत अभियान संघ, ग्रामीण विस्तार अधिकारी संघ, मनरेगा संघ, चतुर्थ श्रेणी संघ
जनपद पंचायत अधिकारी/कर्मचारी संघ, विकासखण्ड़ संघ सहित जनपद, ग्राम पंचायत स्तरीय समस्त संघ सहित सभी संघों के एक साथ मोर्चे में आ जाने से ग्रामीण योजनाओं की व्यवस्था चरमरा गई है।