बारिश होने से किसानों को मिली राहत | Barish hone se kisano ko mili rahat

बारिश होने से किसानों को मिली राहत

धान की फसल में अधिक पानी की जरूरत

बारिश होने से किसानों को मिली राहत

हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - मॉनसून की बारिश से लोगों को जहां उमसभरी गर्मी से निजात मिली है तो वहीं, धान की खेती करने वाले किसानों के लिए भी राहत है. धान की रोपाई करने वाले किसानों के लिए बारिश वरदान है लंबे समय से खेतों में धान की फसल पर सिंचाई को लेकर बना संकट बारिश से खत्म हो गया है. बारिश होने से  धान की फसल  करने वाले किसान खुश हैं. दरअसल, मॉनसून की देरी की वजह से फसलें सूखे की मार झेल रही थीं. वहीं, आसमान छू रहे डीजल के दाम के कारण सिंचाई करने से खेती में लागत अधिक आ रही है. लेकिन अब बारिश होने से खेतों में पानी लबालब भर गया है, जो फसलों के लिए लाभदायक है. धान और गन्ने की फसल के लिए बारिश संजीवनी साबित होगी.

*मॉनसून की देरी से धान की खेती में बढ़ी लागत*

मॉनसून की बारिश में देरी होने के कारण धान की खेती की लागत बढ़ी है. जिन किसानों ने खेतों में धान की फसल बोई वो बारिश की कमी के कारण सूखने लगी तो सिंचाई के लिए उन्हें ट्यूबवेल का सहारा लेना पड़ा. जिससे फसल में लागत अधिक बढ़ गई. ऐसे में किसानों  का कहना है कि लागत की तुलना में बढ़िया मुनाफा मिलने की उम्मीद कम है.

Post a Comment

Previous Post Next Post