गर्भवती माताओ को कोविड-19 टीकाकरण एवं दस्तक अभियान के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया
तिरला (बगदीराम चौहान) - आज दिनांक 14 जुलाई 2021 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरला में आशा सुपरवाइजर एवं आशा कार्यकर्ताओं व आय सी डी एस सुपरवाइसर को प्रशिक्षण में बताया गया कि गर्भवती माताओं को कोविड-19 टीकाकरण एवं दस्तक अभियान के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुधीर मोदी व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार पटेल तथा बीसीएम डॉ सुरेखा सिसोदिया बी पी एम अमर सिंग देवल सेक्टर , सुपरवाइसर श्रवण मकवाना,शिवपाल तोमर द्वारा कोविड-19 का टीका गर्भवती माताओं को क्यों लगाए जाना आवश्यक है तथा इसके क्या फायदे हैं विस्तार से बताया गया इसलिए सभी गर्भवती माताओं को कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जावे तथा सत प्रतिशत महिलाओं को कोविड-19 अनिवार्य रूप से लगाया जावे जिससे कि कोविड-19 संक्रमण से जच्चा बच्चा दोनों को सुरक्षित किया जा सके इसके अलावा दस्तक अभियान पर भी विस्तृत चर्चा की गई दस्तक अभियान 19 जुलाई से प्रारंभ होकर पूरे माह चलाया जाएगा जिसमें 11 बिंदुओं पर कार्य करना है।
ज्ञात रहे यह अभियान छे छे माह के अंतराल से वर्ष में दो बार चलाया जाता है तथा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को इसमें विभिन्न प्रकार की सेवाएं छप्रदान की जाती है जैसे कि छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण विटामिन ए घोल अनुपुरण दस्त रोग से बचाव के लिए ओ आर एस पैकेट का वितरण जन्मजात विकृति वाले बच्चों की पहचान एनीमिया से ग्रसित बच्चों की पहचान एवं उपचार एसएनसीयू तथा एनआरसी से छुट्टी प्राप्त बच्चों का फॉलोअप अति गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान एवं एनआरसी में उपचार के लिए भर्ती करवाना आदि शामिल है जिसके लिए सभी आशा सुपरवाइजर एवं आशा कार्यकर्ता घर घर जाकर सर्वेक्षण करेंगी एवं चिन्हीत बच्चों को विभिन्न स्तर पर सेवाएं प्रदान की जाएगी।