यातायात विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान | Yatayat vibhag ne chalaya checking abhiyan

यातायात विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान

यातायात विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - शनिवार और रविवार को लॉक डाउन के दौरान घर से निकल कर बाहर घूमने वालों को पुलिस ने समझाइश दी जहां एक तरफ शनिवार और रविवार को सारी दुकानें बंद रखी गई वहीं दूसरी ओर सड़क पर लोग नजर आए बेवजह घर से बाहर निकलने वाले राहगीरों को पुलिस के द्वारा यातायात चौक बैल बाजार में चालान काटा ऐसे कई गाड़ी मालिक हैं जिन्हें की गाड़ी जप्त भी की गई और समझाइश दी गई कि आज लाख डाउन है घर से बाहर ना निकले लेकिन जनता है कि मानती नहीं इसी कड़ी में बैल बाजार चौक में पुलिस ने अपना पॉइंट लगाकर जांच अभियान चलाया जिसमें कई गाड़ियों के चालान काटे गए।




Post a Comment

Previous Post Next Post