बिजलीकर्मियों को कोविड वेक्सीन लगाने का शिविर | Bijli karmiyo ko covid vaccine lagane ka shivir

बिजलीकर्मियों को कोविड वेक्सीन लगाने का शिविर 

बिजलीकर्मियों को कोविड वेक्सीन लगाने का शिविर

शाजापुर - बिजली कर्मचारी संघ पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव श्री अशोक राठौर द्वारा बताया गया की शाजापुर व्रत के अधीक्षण यंत्री महोदय के प्रयास से तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री अम्बाराम कराड़ा एंव नगर अध्यक्ष श्री नवीन राठौर के सहयोग से   शाजापुर क्षेत्र के बिजली कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन टीकाकरण हेतु श्रम कल्याण केंद्र लालघाटी शाजापुर मे   दिनांक 7/6/2021  को शिविर लगाया जा रहा है जिसमें सभी बिजली कर्मचारियों को  कोविड वेक्सीन का अभी तक टीका नहीं लगाया गया है उनका टीकाकरण किया जाएगा अधिक से अधिक कर्मचारी इस शिविर का का लाभ उठाकर  कोविड का टीका लगाएं। श्रम कल्याण केंद्र लालघाटी  शाजापुर मै कोबिट वैक्सीन सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक लगाई जाएगी अधिक से अधिक कर्मचारी उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post