वैक्सीनेशन के लिए युवा वर्ग में उत्साह | Vaccination ke liye yuva varg main utsah

वैक्सीनेशन के लिए युवा वर्ग में उत्साह

वैक्सीनेशन के लिए युवा वर्ग में उत्साह

तिरला (बगदीराम चौहान) - कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है इसके साथ ही मास्क का उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन से ही इस कोरोना महामारी से बचा जा सकता है। इसी के तहत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरला व सलकनपुर के आसपास के लोग सलकनपुर मे ही वैक्सीनेशन करवाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरला के अधिकारी डाॅ. अशोक कुमार पटेल ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए लोगो को  विभिन्न माध्यम से जागरुकता संदेश दिया जा रहा है, और प्रेरित किया जा रहा है, कि वेक्सीन सेंटर पर जाकर वैक्सीनेशन जरूर करवाया। डाॅ. अशोक कुमार पटेल ने कहा कि 500 का ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन सेकंड डोज व 18+ का वैक्सीनेशन होगा। जिसमें तिरला मेंं 300 का टारगेट व सलकनपुर में 200 वैक्सीनेशन का टारगेट है। जो कि सुबह 9:30 बजे से वैक्सीनेशन प्रारंभ हुआ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरला मेंं सुबह से वैक्सीनेशनके लिए युवा वर्ग व सेकंड डोज के लोगो की भीड लगी रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post