कोरोना सैंपलिंग टीम द्वारा सैंपलिंग का कार्य संपूर्ण जिले में सघनता से किया जा रहा
खमारपानी (राजेन्द्र जाम्बोलकर) - छिंदवाड़ा जिले के विकास खंड बिछुआ अन्तर्गत ग्राम खमारपानी मे कोरोना सैंपलिंग टीम द्वारा सैंपलिंग का कार्य संपूर्ण जिले में सघनता से किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक संक्रमित मरीजों का सही समय पर चिन्हांकन कर उपचार किया जा सके। जिले में सहित विभिन्न स्थानों में आरआरटी टीम द्वारा आर्टिपिसीआर - 40 और आरऐटी-35 सेम्पल लिए गये । सैंपलिंग टीम का प्रयास यह हैं कि कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच कर जल्द से जल्द कोरोना संक्रमित मरीजों का चिन्हांकन कर कोविड-19 संक्रमित मरीजों को समय पर उपचार देकर संक्रमण की चैन को तोड़ना है।और आम नागरिकों से अपील की गई है कि काेराेना के संभावित लक्षणों को छुपाएं नहीं तथा सैंपलिंग टीम को आवश्यक सहयोग प्रदान करें तथा लक्षण पाए जाने पर अधिक से अधिक सैंपलिंग कराएं।
Tags
chhindwada