श्री राम नगर में रहने वाला युवक पर दो से तीन व्यक्ति ने प्राणघातक हमला किया | Shri ram nagar main rehne wale yuvak pr do se teen vyakti ne pranghatak hamla kiya

श्री राम नगर में रहने वाला युवक पर दो से तीन व्यक्ति ने प्राणघातक हमला किया

श्री राम नगर में रहने वाला युवक पर दो से तीन व्यक्ति ने प्राणघातक हमला किया

उज्जैन (रोशन पंकज) - आज उज्जैन के श्री रामनगर मैं रहने वाला युवक राम प्रसाद पिता के साथ उसके ही पास में रहने वाले दो युवक ने प्राणघातक हमला किया  हमला करने वाले युवक कई समय से घर में बिठाकर लोगों को जुआ भी खिलाते हैं इसी से परेशान होकर  फरियादी  ने आवाज उठाई तो उसे  आरोपी द्वारा  प्राणघातक हमला किया  हमले के बाद फरियादी नीलगंगा थाने पहुंचा जिसकी सूचना मिलते ही नीलगंगा थाना पुलिस ने फरियादी को निजी अस्पताल मैं मेडिकल के लिए पहुंचाया जिसकी नीलगंगा पुलिस जांच कर रही है।



Post a Comment

Previous Post Next Post