विद्युत की चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन
जिला कलेक्टर के निर्देश अनुसार विधुत विभाग का हुआ फिर से द्वितीय दिवस में हल्ला बोल, जिसमे विद्युत की चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन, बकाया राशि की हुई वसूली कटिया धारियों पर की गई कार्यबाही
भिण्ड (मधुर कटारे) - शहर के आई टीआई जॉन वेसली फीटर के वरिष्ट अधिकारियों द्वारा आज द्वितीय दिवस में कटिया काटो अभियान के तहत स्वंत्रत नगर वार्ड नंबर 35 बार्ड क्रमांक 26 में विधुत विभाग के कर्मचारी अधिकारी दल बल के साथ पहुंचे।जिसमे स्वंत्रत नगर में भवानी पुरा में बड़े बड़े घरों की बकाया राशि बाले कनेक्शन काटे गए और अन्य लोगो ने कटिया जो डाल रखी थी ऐसे लोगो पर कार्यबाही भी की गई ।
विधुत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वंत्रतनगर के अंतर्गत अवैध 70 कनेक्शन कटिया लगे हुए हटाये गए साथ ही कनेक्शन धारियों की बकाया राशि बाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे जिनकी बकाया राशि विल की बताई गई हैं। उनके विरुद्ध कनेक्शन काटकर विल की बकाया राशिभी बसूल की गई हैं। जब की स्वतंत्र नगर में कनेक्शन धारियों की संख्या कम कटिया धारियों की संख्या अधिक देखी गई है ,आज के इस हल्ला बोल कार्यबाही में यह अधिकारी हुए सामिल । वरिष्ट अधिकारी DE. शुभम चौधरी , AE ऋषिराज घटक(शहर अधिकारी) AE.अवध शर्मा(ग्रामीण अधिकारी) JE तुसार कुमार सिंह आदि कर्मचारी शामिल हुए ।