टीकाकरण के प्रति ग्रामीण युवाओं में भी जोश
मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर के समीप ग्राम करोली में अठारह वर्ष से ऊपर की आयुवर्ग वाले लोगों में टीकाकरण अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करोली में युवा वर्ग में जोश देखने को मिल रहा है । मेडिकल ऑफिसर डॉ नरेन्द्र सिंह मंडलोई ने बताया कि सुबह से ही युवा वर्ग टोकन प्राप्त करने हेतु पंक्तिबद्ध हो जाता है और टोकन मिलने पर अपनी बारी की प्रतीक्षा करता है। इस दौरान वे मास्क व दूरी का भी ध्यान रखते हैं । इसी तरह टीकाकरण की फोटो लेने में भी उनका उत्साह रहता है । केन्द्र पर लक्षित टीकाकरण को समय पर पूर्ण किया जा रहा है तथा आज 50 पुरुष और 50 महिलाओं का टीकाकरण किया गया । करोली केन्द्र पर एल एच वी निलु पिंगले, सुपरवाइजर अन्तर सिंह चौहान,एम पी डब्ल्यू सुखलाल नर्गेश,डाटा एंट्री ऑपरेटर मुकेश ठाकुर,ए एन एम सुनीता सिंगार,सेवंता मंडलोई और धनु चौहान, आशा सहयोगी अन्नपूर्णा मुवेल,भृत्य गणेश सेन और चौकीदार कन्हैया शिंदे बड़ी तन्मयता से अपनी सेवाएं दे रहे हैं । टीकाकरण करवाने आए युवा पार्थ शर्मा ने बताया कि कोरोना से बचाव का सबसे कारगर उपाय टीकाकरण ही है। अतः सभी को टीका लगवाना चाहिए । नूतन मंडलोई, हरिओम मंडलोई,प्रमेन्द्र मंडलोई,राजपाल तोमर,देवेन्द्र मंडलोई आदि युवाओं में उत्साह दिखाई दिया ।