शहर के सदर बाजार इलाके में बड़े वाहन एव हाथ ठेले वालो को किया प्रतिबंधित
हाथ ठेलो वालो को कराया होकर जॉन में शिफ्ट
भिंड (मधुर कटारे) - जिला पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देश अनुसार ट्रैफिक सूबेदार नीरज शर्मा, एएसआई गौरीशंकर यादव, आर.फिरोज खान,आर.आजाद खान, एव पुलिस दल बल के साथ सदर बाजार का भ्रमण करते हुए । रास्ते में खड़े हुऐ बाहनो के साथ ही हाथ ठेले वाले एव बीच सड़क पर खड़े हुए वाहनो पर कार्यवाही की। साथ ही दुकानदारों को सख्त हिदायत भी दी। बीच सड़क पर किसी भी प्रकार से कोई भी व्यापारी अपने वाहनों को खड़ा न करे और न करवाए । ना ही कोई भी हाथ ठेला वाला अपने ठेलो को सदर बाजार में लगाए। अगर गस्त के दौरान ठेला या कोई भी वाहन बीच सड़क पर खड़ा पाया जाता है । तो ऐसे वाहन चालकों पर सख्त से सख्त चालानी कार्यवाही के साथ _साथ वाहन की जप्ती कर कार्यवाही हो सकती है।हाथ ठेले वाले जिनके नाम होकर जॉन में शिफ्ट किए गए । व उनको जगह चिन्हित की गई है। ऐसे लोग अपने यथा स्थान पर पहुंचे । जिससे उनका नगर पालिका द्वारा फिर से रजिटेशन हो सके।