नायब तहसीलदार एवं चौकी प्रभारी ने व्यापारी, गणमान्य नागरिक, मंदिर समितियों के प्रमुख, मस्जिदों के सदर एवं पत्रकारगण की बैठक ली | Nayab tahsildar evam chouki prabhari ne vyapari ganmanya nagrik mandir samitiyo ke pramukh masjido ke sadar

नायब तहसीलदार एवं चौकी प्रभारी ने व्यापारी, गणमान्य नागरिक, मंदिर समितियों के प्रमुख, मस्जिदों के सदर एवं पत्रकारगण की बैठक ली

नायाब तहसीलदार एवं चौकी प्रभारी ने व्यापारी, गणमान्य नागरिक, मंदिर समितियों के प्रमुख, मस्जिदों के सदर एवं पत्रकारगण की बैठक ली

बाकानेर (पवन प्रजापत) - ग्राम पंचायत भवन में नायब तहसीलदार नेहा शाह एवं चौकी प्रभारी नारायण रावल ने नगर के व्यापारी गणमान्य नागरिक एवं मंदिर समितियों के प्रमुख स्थानीय मस्जिदों के सदर पत्रकार गण की बैठक की गई ।बैठक को संबोधित करते ।हुए नायब तहसीलदार नेहा शाह ने सभी व्यापारी  को   वैक्सीन  लगाने  की बात कही साथ ही शासन की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश भी दिए।सभी धार्मिक स्थलों पर भीड़ प्रतिबंधित रहेगी। तथा सामाजिक धार्मिक राजनैतिक कोई भी बड़ा आयोजन नहीं कर सकेगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post