परम पूज्य आचार्य श्री ऋषभचंद्र सुरी जी म.सा.का कालधर्म
*जैन समाज ने एक ओर बड़े संत को खोया*
*अन्तिम संस्कार मोहनखेड़ा महातीर्थ पर 4 जून को किया जाएगा*
*(मोहनखेड़ा महातीर्थ धाम पी आर ओ संतोष जैन (नेताजी) द्वारा जारी)*
राजगढ़/धार (संतोष जैन) - दुख के साथ आप सभी श्री संघो को सूचित करने में आता है कि परम पूज्य आचार्य श्री ऋषभ चन्द्र सूरीजी महाराजा साहब का 3 जून 2021 को देवलोक गमन हो गया है। पूज्य श्री का अंतिम संस्कार मोहनखेड़ा तीर्थ में किया जाएगा। वहीं श्री आदिनाथ राजेंद्र जैन श्वेताम्बर पेडी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ ने लेटर पैड के माध्यम से मेसेज जारी किया है कि अग्नि संस्कार श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर 4 जून 2021 शुक्रवार को किया जाएगा।
*प्रस्तावित कार्यक्रम*
श्री आदिनाथ राजेंद्र जैन श्वेतांबर पीढ़ी ट्रस्ट मोहनखेड़ा द्वारा लेटर पैड के माध्यम से समस्त गुरु भक्त विस्तृत श्री संघ ट्रस्टीगण को सूचित किया है कि परम पूज्य गच्छाधिपती आचार्य देवेश श्रीमद् विजय ऋषभचंद्र सुरेश्वरी जी महाराज साहब का अग्नि संस्कार मोहनखेड़ा महातीर्थ पर 4 जून को किया जाएगा। इसके साथ ही 4 जून शुक्रवार को प्रातः 9:00 चढ़ावे बोले जाएंगे एवं पालकी दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर निकाली जाएगी।