सरस्वती शिशु मंदिर में पौधे लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया | Saraswati shishu mandir main podhe lagakar paryavaran divas manaya

सरस्वती शिशु मंदिर में पौधे लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया

सरस्वती शिशु मंदिर में पौधे लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया

धरमपुरी (गौतम केवट) - विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है । मानव और पर्यावरण एक-दूसरे पर निर्भर होते हैं। पर्यावरण जैसे जलवायु प्रदूषण या वृक्षों का कम होना मानव शरीर और स्वास्थय पर सीधा असर डालता है। मानव की अच्छी-बूरी आदतें जैसे वृक्षों को सहेजना, जलवायु प्रदूषण रोकना, स्वच्छाता रखना भी पर्यावरण को प्रभावित करती है। मानव की बूरी आदतें जैसे पानी दूषित करना, बर्बाद करना, वृक्षों की अत्यधिक मात्रा में कटाई करना आदि पर्यावरण को बूरी तरह से प्रभावित करती है। जिसका नतीजा बाद में मानव को प्राकर्तिक आपदाओं का सामना करके भुगतना ही पड़ता है। धरमपुरी सरस्वती शिशु मंदिर मे नीम, जामुन ,करंज एवं शिव मंदिर विश्राम गृह मे बिल्वपत्र के पौधो का रोपण किया गया । इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला मंत्री प्रशान्त विनोद शर्मा एवं सेवा_ही_संगठन भाजयुमो कार्यकर्ता विकास जी शर्मा,सतीश सिन्हा ,सुनील भाऊ, चेतन पटेल, आनंद शर्मा, मंजित खोङे, निखिल वर्मा,स्नेह शर्मा, प्रहलाद उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments