पर्यावरण प्रेमी - जिन्होने नीम वृक्ष के कारण बदल दिया मकान का नक्शा
आगर मालवा (अंकित दुबे) - आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जगह जगह लोग पौधा रोपण करने वाले मिल जाएगी। परन्तु बहुत से पर्यावरण प्रेमी ऐसी भी हैं जिन्होंने ने वृक्षो के कारण अपने मकान का नक्शा तक बदल डाले।गांव मोड़ी के युवा सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश परमार ने अपने घर के प्रागण में बचपन में एक नीम के वृक्ष को लगाया था।जो वर्तमान में 15 साल का हो गया। विगत वर्ष जब मकान राधास्वामी भवन बनाने का कार्य आरंभ किया तो नक्शे के हिसाब से कारीगरों ने नीम का वृक्ष काटने को कहा परन्तु परिवारजनों ने मिलकर मकान का नक्शा बदल दिया लेकिन नीम का वृक्ष नहीं काटा।परमार बताते हैं कि घर में नीम का वृक्ष होने से हमें कभी भी आक्सीजन की कमी महसूस नहीं हुई। नीम की छांव में दिनभर बच्चे खेलते हैं। आज जो भी इनके घर पर आते हैं वह नीम के वृक्ष को देखते ही इसकी प्रशंसा जरूर करते।