सच्चे कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर हजारों लोगों की जान बचाने वाले जूनियर डॉक्टरों का दमन बंद करे सरकार - विधायक पटेल | Sachche corona warriors ke roop main kary kr hazaro logo ki jaan bachane wale junior doctoro ka daman band

सच्चे कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर हजारों लोगों की जान बचाने वाले जूनियर डॉक्टरों का दमन बंद करे सरकार - विधायक पटेल

सच्चे कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर हजारों लोगों की जान बचाने वाले जूनियर डॉक्टरों का दमन बंद करे सरकार - विधायक पटेल

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना महामारी की विकट परिस्थिति के दौरान सच्चे कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर हजारों लोगों की जान बचाने वाले जूनियर डॉक्टर्स का दमन सरकार द्वारा किया जा रहा है। जो कि बेहद निंदनीय है, ये बात अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कही।

उन्होने कहा कि मप्र में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल लगातार जारी है। जिस तरह से अड़ियल रवैया सरकार अपना रही है, उससे जाहिर है कि उसे ना तो नौजवान डॉक्टरों के भविष्य की फिक्र है और ना ही प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य की कोई चिंता है। डॉक्टर अपनी वही मांगे मनवाने की बात कर रहे हैं, जिन्हें मानने का आश्वासन सरकार ने पहले दिया था। यदि सरकार को उनकी मांगे नहीं माननी थी, तो पहले आश्वासन देने की जरूरत क्या थी।

उन्होने मुख्यमंत्री शिवराज चौहान से मांग की है कि जूनियर डॉक्टरों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाए। उनके खिलाफ की जा रही तानाशाही और बर्बरता की कार्रवाई तत्काल बंद की जाए। डॉक्टरों के परिवारों का पुलिस उत्पीड़न बंद किया जाए और ऐसी परिस्थितियां ना बनने दी जाएं जिससे स्वास्थ सेवाओं के अभाव में प्रदेश की जनता को भारी नुकसान उठाना पड़े।

Post a Comment

Previous Post Next Post