धार जिला युवा कांग्रेस द्वारा महगांई के विरोध में अर्दनग्न प्रर्दषन किया | Dhar jila yuva congress dvara mahangai ke virodh main ardnagn pradarshan kiya

धार जिला युवा कांग्रेस द्वारा महगांई के विरोध में अर्दनग्न प्रर्दषन किया

धार जिला युवा कांग्रेस द्वारा महगांई के विरोध में अर्दनग्न प्रर्दषन किया

धार (ब्यूरो रिपोर्ट) - अखिल भारतीय युवा कांगे्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास बीबी के आव्हान एवं श्री उमंग सिंघार गंधवानी विधायक मध्यप्रदेष युवा काग्रेस प्रदेष अध्यक्ष विक्रान भुरिया के निर्देषानुसार आज धार जिला युवा कांग्रेस द्वारा प्रेट्रोल-डीजल की मुल्य वृद्वी के विरोध में शहर के इन्दौर रोड स्थित प्रेट्रोल पंप कोरोना प्रोटोकाॅल के तहत धार जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष करीम कुरैषी के नेृत्तव में युवा कांगे्रसीयों द्वारा अर्धनग्न होकर प्रर्दषन किया गया एवं महामहिम राष्ट्रपति जी को कलेक्टर द्वारा ज्ञापन सौपा गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेष कांग्रेस कमेटी आईटी सेल के उपाध्यक्ष पंडित मनिष भार्गव जी, विधानसभा महासचिव भागीरथ डावर, युवा कांग्रेस नेता निलेष धाकड़ सागौर, जगदीष मकवाना, मोनु बाबर, जुनेद खान, शाबाद बागवान, इमरान मंषुरी, मयाराम मकवाना, खलील आदि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

धार जिला युवा कांग्रेस द्वारा महगांई के विरोध में अर्दनग्न प्रर्दषन किया

उक्त जानकारी जुनेद खान द्वारा दी गई ।

Post a Comment

Previous Post Next Post