चिकित्सकों ने किया पौधारोपण, पर्यावरण का महत्व समझाया | Chikitsako ne kiya podharopan paryavaran ka mahatv samjhaya

चिकित्सकों ने किया पौधारोपण, पर्यावरण का महत्व समझाया

चिकित्सकों ने किया पौधारोपण, पर्यावरण का महत्व समझाया

मनावर (पवन प्रजापत) - विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला किसान कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के नेतृत्व में चिकित्सकों द्वारा नगर के नेहरू पार्क पर पौधारोपण कर बेलपत्र के 40 पौधों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में डॉ अखिलेश रावत ने पर्यावरण के महत्व से अवगत करा कर अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए आज हवा में शुद्धता के साथ पर्यावरण शुद्ध रहे इस की बहुत आवश्यकता है। जिसके लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने होंगे।

इस अवसर पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम मुवेल, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष राजेश पवार, बीएमओ जीएस चौहान डॉ अजय पाटीदार ,स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर नगर पालिका विश्वदीप मिश्रा , सामाजिक कार्यकर्ता माधव गेहलोत, हरीश खंडेलवाल,रविंद्र पाटीदार ,योगेश जख्मी, अर्पित राठौड़, ऋषभ कीमती, माला पांडे, जिम्मी सवनेर राहुल वर्मा, पार्षद विकास शर्मा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post