महाविद्यालय के छात्रों द्वारा मंत्री श्री कावरे को 12वीं की परीक्षा रद्द करने दिया गया था पत्र
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - कुछ दिन पूर्व में महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा 2 सूत्री मांगों को संज्ञान में लेते हुए माननीय मंत्री रामकिशोर नानू कावरे जी के माध्यम से हमारी मांग यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा 12वी परीक्षा रद्द करते हुए ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है जो स्वागत योग्य है हम सभी माननीय मंत्री महोदय जी का तहे दिल से हार्दिक आभार प्रकट करते हैं|
बालाघाट गौरतलब है की छात्र नेताओं द्वारा विद्यालय व महाविद्यालय विद्यार्थीओ की परीक्षा व छात्रवृत्ति के बाबद माननीय मंत्री रामकिशोर नानो कावरे जी को भूपेंद्र सुहागपूरे जी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें छात्र नेता विजय धामडे का कहना है की पूर्व हुई घोषणा को सन्सोधित कर जनरल प्रमोशन दिया जाय और सिर्फ स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा लिये जाय।
उसी प्रकार राहुल जेमी जमईवार का कहना है कि 12वीं कक्षा के छात्रों को ओपेन बूक पद्धती या प्रैक्टिकल अथवा अंतरिक मूल्यांकन के आधार छात्रों को परिणाम दिया जाय। साथ हीं छात्रवृत्ति मे अतिरिक्त सहायता राशि प्रदान की जाय व जल्द ही भुगतान भी सुनिशचित किया जाय। इस दौरान सिकेन्द्र बाजनघाटे भी मौजूद रहे।