पुलिस को चैलेंज देते हुए नकाब पोश बदमाशो ने लूटे सब्जी व्यापारियों से 24 हजार रुपये | Police ko challenge dete hue nakab posh badmasho ne loote sabji vyapariyo se 24 hazar rupye

पुलिस को चैलेंज देते हुए नकाब पोश बदमाशो ने लूटे सब्जी व्यापारियों से 24 हजार रुपये

घटना देहात थाने इलाके की

पुलिस को चैलेंज देते हुए नकाब पोश बदमाशो ने लूटे सब्जी व्यापारियों से 24 हजार रुपये

भिंड (मधुर कटारे) - देहात थाना अंतर्गत दूरी ग्राम मानपुरा हनुमान मंदिर के आस पास की घटना बताई जा रही है।

03 मई की दरम्यानी रात्रि 2बजकर 30 मिनट के लगभग की होगी उमरी से सब्जी ब्योपारी रोजमर्रा की तरह भिण्ड बड़ी सब्जी मंडी में सब्जी लेजाकर ग्राम उमरी में बेचने का कार्य किया करते है । सब्जी ब्योपारी अपने ग्राम उमरी से ऑटो रिक्सा में बैठकर भिण्ड की ओर आ रहे थे ,चरथर चौराहे से दो मोटर साईकिल पर सवार पांच आज्ञात बदमाशो के द्वारा हथियार लहराते हुए चलते ऑटो को रुकने का इशारा किया हाथों में कट्टा पिस्टल देख ब्योपारी कांपने लगे तभी_ _सामने बिना नम्बर प्लेट की पल्सर वाइक ऑटो के सामने लगा कर चारो ब्योपारियो को नीचे उतारा तभी पीछे से एक ओर मोटर साईकिल स्पलेंडर बिना नम्बर प्लेट की आई जिस पर दो लोग सवार थे, पास आकर नकाव पोश बदमाशो ने  जेब मे रखे पैसे निकाले ओर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए ।_

_उमरी से सब्जी का ब्यौपार करने बाले ब्योपारी जिनकी लूट हुई है उनके नाम  संतोष चौरसिया ,पप्पू कुशवाह ,मनोज कुमार ,कुक्कू बताये जा रहे है जो की उमरी थाने के पास अपनी सब्जी की दुकान लगाते है ।लूटे हुए_ _ब्योपारियो के द्वारा उमरी थाने में जब इस घटना के बारे में जानकारी दी गई ,तब ब्योपारियो को यह कहते हुए वापिश कर दिया तुम्हारे साथ जो लूट हुई है बह सीमा क्षेत्र देहात थाने का है।तुम्हारी रिपोर्ट देहात थाने में_ _होगी जिस पर सुबह से सब्जी ब्योपारी देहात थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए बैठे हुए है_

_सवाल खड़ा होता है ।लॉक डाउन में भी रात्रि के समय बिना नम्बर प्लेट की बाइको पर बदमाश नकाबपोश घूमते है ।और उनको पुलिस का जरा भी भय नही कही अन्य किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से तो नही घूम रहे थे बदमाश जिनके पास अवैध हथियार भी थे हालांकि ब्योपारियो की जान का कोई नुकसान नही हुआ है ।एक व्योपारी को कट्टे का बट जरूर  लगा है जिससे उसके चोट लगी है_ ।

_पुलिस की गश्त प्रक्रिया सुस्त होने के कारण ही क्राइम की दुनिया मे अब बदमाशों के द्वारा ज्यादा अपराध घटित किये जा रहे है ।पुलिस को चैलेंज देने बाले अपराधी बहुत जल्द होंगे पुलिस की पकड़ में_ 

_उमरी से भिण्ड रॉड पर पसरा सन्नाटे के कारण होती है ऐसी घटनाएं ।_

Post a Comment

Previous Post Next Post