नदी का अवैध उत्खनन करने पर नगर की सामाजिक संस्था ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन | Nadi ka awaidh utlhanan karne pr nagar ki samajik sanstha ne SDM ko sopa gyapan

नदी का अवैध उत्खनन करने पर नगर की सामाजिक संस्था ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

नदी का अवैध उत्खनन करने पर नगर की सामाजिक संस्था ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पांढुरना (गौरव कोल्हे) - शहर की जाम नदी पर बने ऋषि बाबा डेम मे गहरीकरण के नाम पर अवैध उत्खनन किया गया जिसमे निकले मुरम के सैकड़ों डंपरो को अवैध रुप से बेचा गया है l बता दे कि नगर पालिका ने बिना राजस्व की अनुमति से नदी का गहरीकरण किया, जिसकी सुचना राजस्व विभाग को भी नही थी | वही नगर पालिका के सीएमओं ने बताया की मुरम के डंपरो को शहर के अनेक वार्डों मे जहां सड़के अभी बनी नही वहा मलबा डाला गया है | परन्तु सीएमओ द्वारा बताये हुए काफी वार्डों मे मुरम उपस्थित नही है | बल्कि मुरम की गंजिया शहर के जाने माने पुंजिपतीओ के निजी प्लाट मे देखी जा रही है। यह मुरम उनके निजी प्लाट मे कैसे आया यह सोचने का विषय है। जैसी ही इसकी सूचना एसडीएम को मिली तो वह तुरन्त ही मौकास्थल पहुँच गई | निरिक्षण के बाद एसडीएम ने सीएमओ को जवाब मांगने के लिए नोटीस जारी किया | इसी संदर्भ मे नगर की सामाजिक संस्था "विशाल जाम सांवली पदयात्रा समिति" ने प्रकृति द्वारा निर्मित नदी के स्वरूप को बिगाड़ने तथा बिना राजस्व अधिकारी की अनुमती बगैर अवैध उत्खनन करने वाले संबंधित व्यक्तिओ पर दंडात्मक कार्यवाही करने एवं नदी के स्वरूप को बिगाड़ने पर रोक लगाने हेतू राज्पाल के नाम एसडीएम मेद्या शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन देने समिती के कार्यकर्ता लोंग उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News