एनएसयूआई ने महंगाई के खिलाफ स्कॉर्पियो, ट्रैक्टर खींचकर किया विरोध प्रदर्शन
अमरवाड़ा (अमर गिरी) - प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ के आदेश अनुसार को पेट्रोल,डीजल सहित खाने पीने की चीजों की बढती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का आव्हान किया है। युवा सांसद माननीय नकुलनाथ के निर्देश पर अमरवाड़ा में विधायक राजा कमलेश शाह वरिष्ठजनों की अगुआई में पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन किया।
एनएसयू आई के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन में ट्रैक्टर, स्कॉर्पियो, गाड़ी लगभग 1 किलोमीटर धक्का देकर पेट्रोल पम्प लाया गया। वहीं पेट्रोल डीजल महंगाई को लेकर विरोध किया गया। जिसमें सांसद प्रतिनिधि विधानसभा प्राभारी भूपेन्द्र सिंह पटेल, संन्यबयक वसीम खान, विधानसभा अध्य्क्ष हिमालय डेहरिया, ब्लॉक अध्य्क्ष एन एस यू आई सत्येंद्र पटेल, ब्लाक अध्य्क्ष पंकज पटेल, ब्लाक अध्य्क्ष संदीप लोधी, अध्य्क्ष शिबु पटेल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ट अध्य्क्ष इरशाद खान, महाविधालय एन एसयूआई अध्य्क्ष लक्ष्मण वर्मा, उत्कृष्ट विद्यालय अध्यक्ष राहुल पटेल, विधानसभा महामंत्री नितिन माइकल, ब्लॉक समन्वयक दीपक पटेल, ब्लॉक महामंत्री श्रीगौरी शंकर वर्मा, ब्लॉक उपाध्यक्ष नितेश विक्की वर्मा विधानसभा महासचिव व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।