जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने आमखुट सहित आसपास ग्रामो मे मास्क वितरण किए | Jila congress adhyaksh mahesh patel ne aamkhut sahit aspas gramo main mask vitran kiye

जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने आमखुट सहित आसपास ग्रामो मे मास्क वितरण किए

जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने आमखुट सहित आसपास ग्रामो मे मास्क वितरण किए

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल द्वारा आमखुट, पुनियावाट, पानगोला,पास्टर आदि गा्रमों में पहुचकर गा्रमवासयों से भेंट करी एवं मास्क, सेनिटाईसर वितरित किये । ग्रामवासियों से मुलाकात कर महेश पटेल ने उन्हे कोरोना के नियमों का पालन करने, अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने एवं कोरोना का वेक्सीन शतप्रतिशत लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही पटेल ने दिवंगत पुर्व विधायक सुश्री कलावती भूरिया के कार्यो की चर्चा की एवं कहा कि कलावती बहन जैसी नेत्री हमें ना कभी मिली ना कभी मिलेगी । जिला कांग्रेस उनके हर अधुरे सपने को पुरा करने के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। महेश पटेल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण सप्ताह मनाये जाने के अपने संकल्प में द्वितीय दिवस को पुनियावाट में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर नानसिंह भाई, मानसिंह भाई, बंटी भाई, विकल्सन सर, सोनू वर्मा, चितल पंवार एवं अन्य ग्रामवासी सम्मिलित थे।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने आमखुट सहित आसपास ग्रामो मे मास्क वितरण किए


Post a Comment

Previous Post Next Post