छोटी खट्टाली में उचित मूल्य दुकान संचालक समूह अध्यक्ष एवं एक अन्य पर प्रकरण दर्ज | Chhoti khattali main uchit muly dukan sanchalak samuh adhyaksh evam ek any pr prakran darj

छोटी खट्टाली में उचित मूल्य दुकान संचालक समूह अध्यक्ष एवं एक अन्य पर प्रकरण दर्ज

छोटी खट्टाली में उचित मूल्य दुकान संचालक समूह अध्यक्ष एवं एक अन्य पर प्रकरण दर्ज

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी  सुरभि गुप्ता के निर्देष पर खाद्य विभाग के दल ने ग्राम छोटी खट्टाली में खेडा देवी महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम छोटी खट्टाली द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न वितरण संबंधित षिकायतों की जांच की गई। जांच के दौरान खाद्य विभाग के दल ने ग्रामीणों की षिकायतों को सही पाया। खाद्य विभाग दल के जांच प्रतिवेदन के आधार पर एसडीएम जोबट  श्यामबीर सिंह के आवेदन पर पुलिस ने उक्त समूह की अध्यक्ष  कस्तूरी पति लालू डूडवे एवं निर्मला पिता खुमसिंह डूडवे निवासी छोटी खट्टाली के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उक्त दोनों महिलाओं पर आवष्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 एवं 7 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post