जर्जर पुल दे रहा हादसे को न्यौता
हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - हर्रई बटकाखापा रोड में शक्कर नदी में बना पुल बड़ा हादसे का न्योता दे रहा है। पुल का स्लेब बुरी तरह से जर्जर हो चुके हैं और इसी खतरनाक पुल से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में भारी व छोटे वाहन गुजरते रहते हैं। जो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पुल पर से जान को खतरे में डालकर लोग आवागमन कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने एवं कांग्रेस के युवा नेता विक्रम डेहरिया ने नए पुल निर्माण बनाने की मांग की है, ताकि कोई बड़ा हादसा होने से रोका जा सके। पुल के खंभों में भी दरारे आ गई है। पुल के नीचे के हिस्से से सीमेंट व कंक्रीट का प्लास्टर बाहर निकल आने से पुल की जंग लगी सरिया साफ दिखने लगी हैं। वाहन चालक जान को खतरे में डालकर इस पुल से गुजरने को बाध्य हैं।
Tags
chhindwada