विद्युत विभाग की अनदेखी के कारण वार्ड निवासी पानी के लिए हो रहे परेशान | Vidhyut gibhag ki andekhi ke karan ward nivasi pani ke liye ho rhe pareshan

विद्युत विभाग की अनदेखी के कारण वार्ड निवासी पानी के लिए हो रहे परेशान 

विद्युत विभाग की अनदेखी के कारण वार्ड निवासी पानी के लिए हो रहे परेशान

भिंड (मधुर कटारे) - इन दिनों भले ही वरिष्ठ अधिकारी कटिया हटाओ अभियान को लेकर मेनिजमेंट डायरेक्टर के निर्देशों का पालन कर रहे हो लेकिन इस अभियान का असर विजली विभाग के लिए स्वयं चिंता जनक बनता जा रहा है जिसके लिए शहर के हर वार्ड में परेसानी विजली के जर जर तारो की देखी गई है।

विद्युत विभाग की अनदेखी के कारण वार्ड निवासी पानी के लिए हो रहे परेशान

इसी परेसानी के कारण आये दिन शार्ट सर्किट कटिया डालकर लाइट जलाना आम बात हो गई है। आई टी आई फीटर की एरिया में पड़ने बाला गायत्री नगर जिसमे करीव 300 वोल्टेज के ट्रांसफर की रखी हुई सप्लाई पिछले 5 दिनों से खराव पड़ी है ।गायत्री नगर में एक ही स्थान पर 5 डीपीया रखी है ।जो की अलग अलग मोहल्ले में सप्लाई दिया करती है 5 पाँच दिनों से डीपी खराब होने के कारण अब दूषरी डीपी पर भी लोगो ने कटिया डालकर डीपी फूंकने का प्रोग्राम बना लिया है अगर डीपी की जर्जर केविल नही बदली गई तो विधुत विभाग और डीपीयो का भी नुकसान भी झेल सकता है *कटिया हटाओ अभियान बना विभाग के लिए सरदर्द* दर्शल विभाग की टीम जब भी कटिया हटाओ अभियान के तहत मोहल्ले में दविश देकर कटिया हटाने के बाद तारो को काट कर ले जा रहे है,फिर भी आम जन कटिया डाले बिना मान ही नही रहा है कटिया इलेक्ट्रिक पोल से हटाने के बाद डायरेक्ट डीपी से तार खींचने लगे है ।आम जन ओर लोड भी नही वट रहा है ।ऐसे में डीपी पर अनलिमिटेड पॉवर डाल कर शार्ट होने का काम होता नजर आ रहा है केविल कटिया कनेक्शन के कारण शार्ट हो रही है लेकिन विभाग के वरिष्ट अधिकारी जर्जर केविलो को बदलने का कार्य नही कर पा रहे है जिससे आये दिन विजली का लुका छुपी का खेल जारी देखा गया है ।रात्रि में दिन में पिछले एक सप्ताह से बसूली अभियान चलाया जा रहा है वरिष्ट अधिकारी गली मोहल्ले में बसूली करने जा रहे है पर अभी तक अधिकारियों के द्वारा ऐसे मोहल्ले चिन्हित नही किये गए जिन मोहल्लों की इलेक्ट्रिक केविल शार्ट पड़ी हुई है कही जर्जर पड़ी हुई है जिनको बदलवा कर ट्रांसफार्मर को फूंकने से बचाया जा सके इन इलाकों में नही है पिछले पाँच दिनों से विधुत सप्लाई, गायत्री नगर पुराना सराफा गीता भवन गली  सतमास मोहल्ला मुन्ना सिंह की गली हिंनारिया गली गुदरु चौक डाक खाना हलवाई खाना आदि इलाको में विधुत सप्लाई बंद रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post