पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की दीर्घायु के लिए मंत्र-जप, अनुष्ठान
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - श्री योग वेदांत सेवा समिति के साधकों ने आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की दीर्घायु और कुशल स्वास्थ हेतु खजरी आश्रम में महामृत्युंजय मंत्र का जाप एवं यज्ञ- अनुष्ठान किया । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई ने बताया कि कमलनाथ जी के संस्था से हमेशा आत्मीय संबंध रहें हैं। उन्होंने हमेशा समिति के सेवा कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है । जैसे ही उनके खराब स्वास्थ्य की खबर लगी, मन थोड़ा विचलित हुआ । साधकों ने आपसी विचार विमर्श कर कोविड 19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए उनके कुशल स्वास्थ्य और दीर्घायु की ईश्वर से प्रार्थना की । इस दैवीय कार्य में खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोईफोड़े , सोमनाथ पवार , गेंदराव कराडे , P. R. शेरके , अंकित ठाकरे , मुख्य रूप से उपस्थित रहे।