गौशाला की बैठक आयोजित, गौशाला की सेवा को लेकर हुई चर्चा
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - गौरक्षा समिति अलीराजपुर एवं गौरक्षा समिति नानपुर की बैठक श्री गोपाल गौशाला नानपुर में रखी गई| जिसमें गौशाला की सेवा संचालन के संबंध में चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए गौरक्षा समिति के पदाधिकारी रमेश सोमानी ने गौमाता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति गौमाता की सेवा करता हैं उसे हजार गुना पुण्य की प्राप्ति होती हैं। बैठक में सर्वानुमति से गौ माता की सेवा के तहत चारे की व्यवस्था के संबंध में एवं गोडाउन टीन शेड को रिपेरिंग करने हेतु एवं अन्य व्यवस्था के संबंध में प्रस्ताव पारित किये गये। गौ रक्षा समिति में सदस्य जीएल भाटिया, महेंद्र टवली, उमेश वर्मा को समिति में जोड़ते हुए उन्हें दायित्व दिये गए । समिति के सदस्यों के द्वारा गौ माता को हरी घास खिलाई गई। बैठक में विगत दिनों दिवंगत हुए समिति के सदस्यों पीएस अवास्या एवं दशरथ वाघेला को गायत्री मंत्र के साथ दो मिनिट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गई। उनके द्वारा धार्मिक गतिविधियों एवं गायत्री शक्तिपीठ में दिये गए योगदान का स्मरण किया गया |
0 Comments