प्रशासनिक अधिकारियों की अनलॉक को लेकर व्यापारियों के साथ बैठक
हिदायत देकर कहा- हर हाल में नियमों का पालन करें अन्यथा कार्रवाई होगी
धामनोद (मुकेश सोडानी) - बालक हाई सेकेंडरी स्कूल धामनोद में तहसीलदार योगेंद्र सिंह मोर्य, नायब तहसीलदार विजय तलवारे, एसडीओपी राहुल खरे, थाना प्रभारी राजकुमार यादव बीएमओ योगेंद्र सिंह डावर ने नगर के बैंक कर्मियों, मंडी व्यापारियों, धर्मगुरु एवं अन्य फुटकर व्यापारियों के साथ बैठक की । बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि अनलाॅक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । ऐसे में इसी के लिए विधिवत नियमानुसार कार्य करें । दुकान पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर आने वाले लोगों को ही सामान दे । अपनी दुकान के आगे गोले बनाएं । आने वाले ग्राहक को सैनेटाईज करवाएं तभी माल देवे । यदि उपरोक्त नियम की कोई भी अवहेलना करेगा तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी । अधिकारियों ने बताया कि विशेषकर मंडी, बैंक एवं फल सब्जियों की दुकानों पर अधिकाधिक भीड़ रहती है । यहीं से संक्रमण फैलने की शुरुआत होती है । संक्रमण हर हाल में रुके इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक में सभी व्यापारियों को हिदायत दी ।
0 Comments