18 से 44 आयु वर्ग के युवा अधिवक्ता एवं परिजनों का टीका करण केम्प आयोजित
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - आज छिंदवाड़ा न्यायलय में 18 से 44 आयु वर्ग के युवा अधिवक्ता एवम परिजनों को टीका कारण का केम्प आयोजित किया गया जिसमें 100 के करीब न्यायलयीन कर्मचारी एवम 300 से अधिक अधिवक्ता साथियो ने उक्त टीकाकरण केम्प में आकर टीकाकरण कराया जिला अधिवक्ता संघ माननीय जिला एवम सत्र न्यायाधीश महोदय ,विधि सेवा प्राधिकरण के श्री अरविंद गोयल जी एवम केम्प में टीका कारण में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग करने बाले सभी लोगो का हृदय से आभारी है इस कार्यक्रम में लाभन्वित सभी लोगो के लिए भी आभार जिन्होंने छोटी मोटी परेशानियों को नजरअंदाज कर इस टीकाकरण कर्यक्रम को सफल बनाया विजय सिंह गौतम अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ छिंदवाड़ा।
Tags
chhindwada