ब्लैकमेलर है पूर्व विधायक किशोर समरीते, समाजसेवी राजेश पाठक के आरोप
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित लांजी विस् क्षेत्र से पूर्व विधायक किशोर समरीते ब्लैकमेलर हैं, सिर्फ बालाघाट जिला ही नहीं मध्यप्रदेश और अन्य प्रदेशों में भी शिकायतें करके लोगों को ब्लैकमेल करने का कारोबार समरीते करता है ।
यह गम्भीर आरोप बालाघाट के समाजसेवी राजेश पाठक ने पत्रकारों के सामने लगाते हुए कुछ सबूत भी पेश किए । पाठक ने बताया कि समरीते ने उनके ऊपर दो लाख गायों को कटवाने, एक पुलिस आरक्षक की हत्या करवाने सहित कई झूठे और मनगढंत आरोप अखबार और सोशल मीडिया के माध्यम से लगाकर उनकी छवि धूमिल करने का घृणित काम किया है और रुपयों की मांग की । जिसकी शिकायत उन्होंने भरवेली थाने में की रही जिसके आधार पर पुलिस ने उन्हें भोपाल से गिरफ्तार किया है । पाठक ने ये भी बताया कि समरीते अपने आप को गरीब बताकर लोगों की संवेदनाएं हासिल करता है । जबकि उसके भोपाल में दो फ्लैट हैं, लक्जरी गाड़ी है और निजी सुरक्षा गार्ड लेकर चलता है । झूठी शिकायतें करके आमजनों और अधिकारियों से अवैध वसूली करना ही उसका काम है ।