पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण संघ जिला आगर मालवा की नलखेड़ा स्तरीय मीटिंग ग्राम (निंपानिया खिंचीं) में संपन्न हुई | Police vibhag evam police parivar kalyan sangh

पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण संघ जिला आगर मालवा की नलखेड़ा स्तरीय मीटिंग ग्राम (निंपानिया खिंचीं) में संपन्न हुई

पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण संघ जिला आगर मालवा की नलखेड़ा स्तरीय मीटिंग ग्राम (निंपानिया खिंचीं) में संपन्न हुई

आगर मालवा (अंकित दुबे) - पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण  संघ जिला आगर मालवा की नलखेड़ा तहसील स्तरीय मीटिंग आज ग्राम निपानिया खिंची मे संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि आगर-मालवा जिलाध्यक्ष अर्जुन भिलाला, विशेष अतिथि जिला उपाध्यक्ष अंकित दूबे,जिला उपाध्यक्ष गोपाल नागर ,जिला महामंत्री प्रमोद नागर ,अध्यक्षता जिला प्रचारमंत्री दरबार सिंह भिलाला ने व, मीटिंग का संचालन नलखेड़ा तहसील अध्यक्ष जितेंद्र राजपूत के व्दारा किया गया, जिसमें पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण संघ  की मीटिंग में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण संघ के उद्देश्यों के बारे में जिलाध्यक्ष व्दारा बताया एवं अधिक से अधिक इस संगठन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया, साथ ही पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण संघ की मुख्य 6 राष्ट्रीय मांगे पूरी करने के लिए सतर्क 3 वर्षों से संघर्ष जंग जीतने तक जंग जारी रहेगी, ऐसा पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष अर्जुन भिलाला ने आगर जिले में समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों को मीटिंग में बताया उन्होंने बताया कि हमारी 6 राष्ट्रीय मांगे  इस प्रकार है 

पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण संघ जिला आगर मालवा की नलखेड़ा स्तरीय मीटिंग ग्राम (निंपानिया खिंचीं) में संपन्न हुई

1. ब्रिटिश हुकूमत का काला कानून 1861 पुलिस एक्ट खत्म करो ।2. पुलिस विभाग की ड्यूटी 8 घंटे करो एवं 50000 तनख्वाह करो।3. पुलिस विभाग को अच्छे आवास सुविधा दो या ₹5000 का मासिक भत्ता दो।4. पुलिस विभाग को साइकिल की जगह ₹6000 पेट्रोल के लिए मासिक भत्ता दो।5. मध्यप्रदेश में तुरंत से 10लाख पुलिस रेल जल वन विभाग में भर्ती करो। (5 लाख युवक 5 लाख युवतियाँ शिक्षित बेरोजगारों की भर्ती करो) एवं सभी मुख्य मांगों के बारे मे  बताया एवं जनवरी माह में होने वाले कार्यक्रमों तैयारी भी करने के लिए सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को अवगत कराया,नलखेड़ा तहसील स्तरीय मीटिंग में उपाध्यक्ष मनीष मालवीय,उपाध्यक्ष सीताराम गुर्जर, संगठन मंत्री लालसिंह मुछार, प्रचार मंत्री शैलेंद्र पाटीदार,प्रचार मंत्री मनोहर,सदस्य लखन भिलाला अरूण मालवीय, आदि समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य व ग्राम निंपानिया खिंची के समाज सेवी ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post