सड़क निर्माण पर मोहल्ले के निवासी ने लगाई आपत्ति | Sadak nirman pr mohalle ke nivasi ne lagai apatti

सड़क निर्माण पर मोहल्ले के निवासी ने लगाई आपत्ति

नगर पालिका के विकाश कार्य में बार्ड क्रमांक 27 सबसे अब्बल नई सड़क निर्माण पर मोहल्ले के निवासी ने लगाई आपत्ति उपयंत्री ने मौका स्थल पर नापी जमीन 

सड़क निर्माण पर मोहल्ले के निवासी ने लगाई आपत्ति

भिंड (मधुर कटारे) - बार्ड क्रमांक 27 में काफी सालों के बाद सड़क निर्माण कार्य काफी तेजी से पूर्ण किया जा रहा है ।इस निर्माण कार्य मे काफी सड़को को बनाकर आम नागरिकों के लिए सुलभ विवस्ता की जा रही है ।जिसमे सड़क का निर्माण कार्य हाल ही में मुन्ना सिंह की गली से लेकर भवानीपुरा बाली पुलिया तक किया गया है ।दूषरा निर्माण कार्य नाले के किनारे बार्ड क्रमांक 27 में राम दास बाबा की टेकरी से लेकर चौबे गली तक का निर्माण कार्य कराया जा रहा है ।जिस में सड़क का निर्माण कार्य का एस्टीमेट का कोई विवरण नही है ।जिस कारण मोहल्ले के नागरिको में सड़क निर्माण को लेकर कसमकश की स्थिति पैदा हो रही है ।मुख्य रास्ता नाले के किनारे से 12 फिट की रॉड अंदर जाकर मंदिर पर मैदान होने के कारण 50 फिट की लग भग हो गई मंदिर के नुक्कड़ से गली का माप 10 फिट का बताया जा रहा है ।जिस पर ठेकेदार के द्वारा सड़क निर्माण 13 फिट 6 इंची में कराया जा रहा है ।जिस पर पड़ोस में रहने बाले अजय शर्मा पिता विधाराम शर्मा ने सड़क निर्माण की रोक के लिए ठेकेदार नव प्रकाश शर्मा को कहा है ।नव प्रकाश शर्मा का कहना है सड़क आप के द्वारा इस लिए नही रोकी जा सकती क्यो की नगर पालिका में मोहल्ले के लोगो ने आवेदन दिया है कि सड़क 15 फुट की नही बनाई जा रही है जब कि सड़क का निर्माण कार्य 15 फुट का कराया जाए ।इस विवाद की स्थिति को स्वयं देखने नगर पालिका उपयंत्री अमित शर्मा मौका स्थल पर पहुचे ओर उन्होंने अजय शर्मा से जमीनी दस्तावेज देखे जिस पर प्लाट 30x45 का रतिराम राठौर के नाम पर था रतिराम राठौर से श्रीमती सुनीता शर्मा पत्नी अजय शर्मा के नाम 15x45 की रजिस्ट्री देखी गई जब कि अजय शर्मा का कहना है कि 15x45 जो प्लाट शेष रह गया है उसकी बैनामा न होने के कारण अभी भी भू स्वामी रतिराम राठौर है जिनको अजय शर्मा के द्वारा मकान का वेना 1साल से अधिक पहले हम दे चुके है जिसका बैनामा पैसा आने पर करा लिया जाएगा ऐसे में जो सड़क निर्माण हो रहा है वह रतिराम राठौर के प्लांट बचे हुए प्लाट की बुनयादी सीमा का 3फुट का हिस्सा जबरन सड़क बनने से दब जाएगा जो  की मात्र प्लाट का भाग 12 x45 रह जायेगा जो की न्याय संगत नही है जिंसको लेकर सड़क निर्माण की रोक लगाई  जा रही है ।

सड़क निर्माण पर मोहल्ले के निवासी ने लगाई आपत्ति

फोटू में प्रदर्शित करता हुआ एरो जिस प्लाट की लंबाई चौड़ाई उप यंत्री के द्वारा नाप कर कार्य मे परेसानी जो आ रही है उसके लिए वरिष्ट अधिकारियों को अबगत कराने की बात कही है साथ ही उप यंत्री अमित शर्मा के द्वारा कार्य को रोकने के लिए भी ठेकेदार को बोल दिया गया है ।और भू स्वामी के शिकायती आवेदन आने के बाद जाँच कर कार्य को पूर्ण करने की अनुमति प्रदान की जाएगी ।ऐसे में मोहल्ले बासियो को 10 वर्षों के बाद जो विकाश कार्य से सड़क का  निर्माण हो रहा है बह संकट में है ,निश्चित ही वरिष्ट अधिकारी खबर के माध्यम से मामला संज्ञान में ले और मोहल्ले में कशमकश बनी स्थिति पर अंकुश लगाने की पहल करे ।

Post a Comment

0 Comments