अल्प प्रवास पर चांद पहुचे सांसद नकुलनाथ | Alp pravas pr chand pahuche sansad nakulnath

अल्प प्रवास पर चांद पहुचे सांसद नकुलनाथ

अल्प प्रवास पर चांद पहुचे सांसद नकुलनाथ

चाँद/छिंदवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - जिले के सांसद नकुलनाथ का अल्प प्रवास पर चांद आगमन होने पर कांग्रेसियों के द्वारा जगह जगह स्वागत किया गया। सांसद द्वारा महामारी के चलते शोकाकुल परिवारों में पहुचकर सांत्वना देना रहा। जिले के युवा सांसद नकुलनाथ इस समय जिले के ग्रामीण अंचलों का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुन रहे है तो वही कोरोना महामारी को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक लेकर विचार सुन रहे है। इसी के अंतर्गत चौरई से बिछुआ जाते हुए सांसद द्वारा चांद में भी कुछ समय के लिए रुके। नगर कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद अयोध्यि के निवास पर पहुचकर शोकाकुल परिवार को धीरज बंधाया। साथ ही बस स्टैंड में स्थित ताज होटल का शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत बिछुआ के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस एवं नगर कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओ सहित नगर वासियो की उपस्थिति देखी गयी।

Post a Comment

0 Comments