शराब फैक्ट्री सेजवाया में अवैध शराब के संबध में अधिकारी एवं मालिक पर कार्यवाही करने का ज्ञापन दिया
धार - कोविड-19 महामारी के चलते लाॅक डाऊन में सेजवाया शराब फैक्ट्री से 18 करोड़ अवैध शराब आई.एस.आई. अधिकारी महु एस.डी.एम द्वारा सेजवाया फैक्ट्री पर छापा मारकर अवैध रूप बनाई गई अवैध शराब जब्त की गई थी। जिस पर आला अधिकारियों द्वारा फैक्ट्री मालिक एवं आबकारी विभाग के कर्मचारियों पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही गई। इस हेतु धार जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष करीम कुरैषी द्वारा मुख्यमंत्री माननीय षिवराजसिंह चैहान के नाम ज्ञापन दिया गया, ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि कोरोना महामारी के चलते अवैध शराब बनाकर अवैध तरीके से चल रहे अवैध शराब अडडों पर सप्लाई होती जिससे कि शराब व्यापारी शराब में किसी भी तरह की मिलावट कर शराब जनता में बेची जाती जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना होना प्रतित होता है। जिसका सीधा उधारण है कि पिछले एक वर्ष के अन्तराल में मुरैना, उज्जैन, टीकमगढ एवं मध्यप्रदेष के अनेक जिलों में अवैध मदिरा कांड से अनेक व्यक्ति मारे जा चुके है। धार जिल युवा कांग्रेस कमेटी द्वारा यह मांग की गई है सेजवाया शराब फैक्ट्री के मालिक एवं आबकारी अधिकरियों के विरूद्व उच्च स्तरीय जाॅच की जाकर दौषियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जावें।
उक्त जानकारी युवा कांगे्रस महासचिव शुभम हटिला द्वारा दी गई।