शराब फैक्ट्री सेजवाया में अवैध शराब के संबध में अधिकारी एवं मालिक पर कार्यवाही करने का ज्ञापन दिया | Sharab factory sejvaya main awaidh sharab ke sambandh main adhikari evam malik pr karywahi

शराब फैक्ट्री सेजवाया में अवैध शराब के संबध में अधिकारी एवं मालिक पर कार्यवाही करने का ज्ञापन दिया

शराब फैक्ट्री सेजवाया में अवैध शराब के संबध में अधिकारी एवं मालिक पर कार्यवाही करने का ज्ञापन दिया

धार - कोविड-19 महामारी के चलते लाॅक डाऊन में सेजवाया शराब फैक्ट्री से 18 करोड़ अवैध शराब आई.एस.आई. अधिकारी महु एस.डी.एम द्वारा सेजवाया फैक्ट्री पर छापा मारकर अवैध रूप बनाई गई अवैध शराब जब्त की गई थी। जिस पर आला अधिकारियों द्वारा फैक्ट्री मालिक एवं आबकारी विभाग के कर्मचारियों पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही गई। इस हेतु धार जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष करीम कुरैषी द्वारा मुख्यमंत्री माननीय षिवराजसिंह चैहान के नाम ज्ञापन दिया गया, ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि कोरोना महामारी के चलते अवैध शराब बनाकर अवैध तरीके से चल रहे अवैध शराब अडडों पर सप्लाई होती जिससे कि शराब व्यापारी शराब में किसी भी तरह की मिलावट कर शराब जनता में बेची जाती जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना होना प्रतित होता है। जिसका सीधा उधारण है कि पिछले एक वर्ष के अन्तराल में मुरैना, उज्जैन, टीकमगढ एवं मध्यप्रदेष के अनेक जिलों में अवैध मदिरा कांड से अनेक व्यक्ति मारे जा चुके है। धार जिल युवा कांग्रेस कमेटी द्वारा यह मांग की गई है सेजवाया शराब फैक्ट्री के मालिक एवं आबकारी अधिकरियों के विरूद्व उच्च स्तरीय जाॅच की जाकर दौषियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जावें। 

उक्त जानकारी युवा कांगे्रस महासचिव शुभम हटिला द्वारा दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News